Site icon StatusRC

DIWALI SONG, DEEPAWALI SONG, NON FILM, HINDI SONG

Download Song

Composed by– Geetesh Mishra
Lyrics by- Vandana
Sung by- Ankita Pathak.
Copy right- Geetesh Mishra

Full Lyrics–

आज दिए से दिए जलाकर घर जगमग कर जायेंगे
दीपावली पर्व है आया मिलकर इसे मनायेंगे ||
आज के दिन श्री रामचन्द्र लंका से वापस आये
सत्य की विजय होती हरदम हमको ये सिखलाये
उनके स्वागत में लोगों ने …..
उनके स्वागत में लोगों ने मिलकर दिए जलाये
दीपावली मनाएं ||
दीपों का त्यौहार दिवाली दीपों से मनाएं
फुलझड़ियाँ और जोर धमाके हम न कभी जलाएं
धरती माता की रक्षा अब …..
धरती माता की रक्षा अब मिलकर हम करेंगे
इसपर अमल करेंगे ||
नयी उमंगें नयी तरंगे लेकर ख़ुशी मनाएं
फल मेवा रस और मलाई सब है मिलकर खाएं
ख़ुशी ख़ुशी हमसब मिलजुल कर ……
ख़ुशी ख़ुशी हमसब मिलजुल कर खाएं और खिलायेंगे
दीपावली मनायेंगे ||

Download Video and Mp3 Song DIWALI SONG, DEEPAWALI SONG, NON FILM, HINDI SONG

Exit mobile version