Santa Claus Poem in Hindi | Hindi Song/poem for Christmas

Santa Claus Poem in Hindi |  Hindi Song/poem for Christmas

Download Song

Santa Claus Poem in Hindi, Hindi Song/poem for Christmas, Christmas song for kids
छोटे से टोनी ने अपना, अभिनव रूप सजाया।
सैन्टाक्लाज सरीखा उसने, अपना वेश बनाया।।कपड़े पहने लाल रंग के,
श्वेत धारियोंवाले।और लगाया टोपा, जिसमें,
फुँदने लगे निराले।।दादी-मूँछ सफेद लगा कर,
बना बड़ा अलबेला।
इसके बाद सड़क पर आया,
देख शाम की बेला।।उसकी जेबें भरी हुर्इ थीं,
चाकलेट से सारी।और छुपा ली थीं उसने कुछ, चीजें प्यारी-प्यारी।।देखा जैसे ही बच्चों ने,
उसके पीछे भागे।लड़ने लगे सभी आपस में, कैसे पहुँचे आगे।।सैन्टाक्लाज बने टोनी ने,
बच्चों को समझाया।झगड़ा छोड़ो, रहो प्यार से, ऐसा पाठ पढ़ाया।।उसकी मीठी-मीठी वाणी,
सब बच्चों को भार्इ।खड़े हो गये उसे घेर कर, छोड़ी तुरत लड़ार्इ ।।
सैन्टा बने हुए टोनी ने, फिर उपहार निकाले।और दिए सारे बच्चों को, गोरे हों या काले।।
देकर के उपहार सभी को, चला सैन्टा आगे।खुशियाँ बाँट रहा बच्चों को, जिससे किस्मत जागे।।
प्रभु र्इसा के सच्चे सेवक, सीख हमें सिखलाते।प्यार करो बच्चों से यदि तुम, प्रभु तुमको मिल जाते
Subscribe us at :
follow me on google+ :
My website:

Download Video and Mp3 Song Santa Claus Poem in Hindi | Hindi Song/poem for Christmas